पीलीभीत: सोते वक्त परिवार पर गिरी खपरैल, महिला की मौत, पति और बच्चे घायल
घुंघचिहाई, अमृत विचार: सोते वक्त एक परिवार पर खपरैल गिर गई। जिसमें दंपति और तीन बच्चे दब गए। आसपास के ग्रामीणों ने बचाया। जिसमें महिला की मौत हो गई जबकि पति और बच्चे घायल हो गए।
घुंघचिहाई थाना क्षेत्र के पुननापुर जितौरिया गांव निवासी रामौतार मजदूरी करते हैं। गुरुवार रात वह परिवार संग खाना खाकर खपरैल में सो गए। रात करीब सवा दस बजे अचानक खपरैल गिर गई। जिसमें रामौतार, उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी व तीन बच्चे दब गए। शोर पर आसपास के ग्रामीण जमा हुए और मलबे में दबे परिवार को बाहर निकाला।
आनन फानन में उन्हें सीएचसी पूरनपुर लाए। वहां राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों का इलाज किया। हादसे की जानकारी पर एसडीएम, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। हादसे को लेकर जानकारी की गई। पीड़ित का गृहस्थी का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पीटीआर में घुसा था मंत्री का काफिला, अब एनटीसीए ने मांगी रिपोर्ट