IRCTC दिवाली बाद कराएगा देश-विदेश की सैर, चलाई जाएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

IRCTC दिवाली बाद कराएगा देश-विदेश की सैर, चलाई जाएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

लखनऊ, अमृत विचार: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने दिवाली बाद आगामी माह में आधा दर्जन हवाई और रेल पैकेज लांच किया है। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि लोगों की मांग पर देश-विदेश की यात्रा का पैकेज प्रस्तावित हैं। इसके अलावा स्थानीय यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन भी विभिन्न तारीखों में चलाने की तैयारी है। आईआरसीटीसी की ओर से जो पैकेज लांच किया जा रहा है।

सभी पैकेज में यात्री किस्तों में किराये का भुगतान करके भी यात्रा की बुकिंग करा सकते हैं। उक्त यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन या आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर या मोबाइल नंबर पर 8287930913 पर संपर्क कर सकते है।

आगामी इन महीनों इस प्रकार होगी यात्रा
-माह दिसंबर में गोरखपुर से दक्षिण भारत यात्रा-रामेश्वरम्, मदुरई कन्याकुमारी, तिरूपति बाला जी, पदमावती मन्दिर, कुरूनूल और मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराएंगे।
-जनवरी में योग नगरी ऋषिकेश से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा (ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग) की यात्रा प्रस्तावित हैं।
-फरवरी में आगरा से पूरी गंगासागर यात्रा (बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या) होकर प्रस्तावित हैं।
-मार्च में योग नगरी ऋषिकेश से दक्षिण भारत यात्रा-रामेश्वरम्, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरूपति बाला जी, पदमावती मन्दिर,कालाहस्ति) एवं कुरूनूल (मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग) की यात्रा शुरू होगी।

अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पैकेज टूर
-इस वर्ष में लखनऊ से वियतनाम (कूज सहित), सिंगापुर मलेशिया, थाईलैंड, दुबई, जापान एवं बाली के लिये अंतरराष्ट्रीय हवाई टूर पैकेज आगामी माह में प्रस्तावित है।

घरेलु हवाई यात्रा पैकेज टूर
-इस वर्ष में लखनऊ से राजस्थान, अंडमान, पुरी, केरल, तिरुपति, जगन्नाथ पुरी, द्वारका, सोमनाथ,
-उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं कच्छ के लिए घरेलू हवाई टूर पैकेज आगामी माह में प्रस्तावित है।
-रेल टूर पैकेज में कंफर्म टिकट मिलेगा
-आईआरसीटीसी लखनऊ से माता वैष्णोदेवी, शिरडी, चंडीगढ, शिमला, रामेश्वरम, मदुरै, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अहमदाबाद, कामाख्या, शिलांग, नैनीताल, वाराणसी, सारनाथ, जयपुर, पुष्कर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, अयोच्या, पुणे, भीमाशंकर, लोनावाला, द्वारकाधीश एवं द्वारका नागेश्वर धाम के लिए नियमित ट्रेनों में कंफर्म टिकट के साथ से रेल टूर पैकेज उपलब्ध रहेगा।

यह भी पढ़ेः तंत्रमंत्र के चक्कर में खतरे में उल्लू की जान, दिवाली में न करें उल्लू की बिक्री, वन विभाग ने दी चेतावनी