ट्रेनों में उमड़ी दिवाली की भीड़, कोच में झूला बनाकर कर रहे यात्रा, देखें तस्वीरें 

ट्रेनों में उमड़ी दिवाली की भीड़, कोच में झूला बनाकर कर रहे यात्रा, देखें तस्वीरें 

लखनऊ, अमृत विचार: दिवाली और छठ मनाने के लिए दूसरे प्रदेशों और महानगरों से लौटने वालों की भीड़ ट्रेनों में बढ़ गई है। रविवार रात और सोमवार को दिन में लखनऊ मंडल के चारबाग,लखनऊ जंक्शन, बादशाहनगर, गोमतीनगर स्टेशनों पर पहुंची सभी ट्रेनों में भारी भीड़ रही। 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस की जरनल बोगी में तो लोग एक सीट से दूसरी सीट में चद्दर बांधकर बैठे थे। स्पीपर कोचों में भी घूसने की जगह नहीं मिल रही थी। ज्यादातर ट्रेनों में मारामारी रही।

TRAIN

त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, इसके बावजूद यात्रियों को जगह नहीं मिल रही है। कई ट्रेनों में तो नो रूम की स्थिति है। ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। एसी कोचों तक में टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। तत्काल टिकट के लिए काउंटरों पर लंबी लाइनें लग रही हैं। भीड़ का आलम यह है कि ट्रेनों में स्लीपर से एसी कोच तक में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। सबसे अधिक परेशानी विकलांग,बुजुर्ग,महिला यात्रियों को रही है।

TRAIN

दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजराज, उत्तराखंड से आने वाली ट्रेनों में लखनऊ के लोगों के आने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। चारबाग स्टेशन पर दिल्ली से आने वाली एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल में जहां बम्पर भीड़ रही, वहीं लखनऊ जंक्शन पर पुष्पक व शताब्दी से यात्रियों की आवाजाही बनी रही। दिवाली बाद लौटने की जद्दोजहद भी 31 अक्टूबर की रात से शुरू हो जाएगी। ऐसे में लोगों को वापसी के दौरान दिल्ली, मुंबई, जम्मू और हरिद्वार के बीच चलाई जा रही विशेष ट्रेनों में खाली सीटों यात्रियों को राहत देंगी। इसके अलावा दो व तीन नवंबर से यात्रियों की दिल्ली व मुंबई वापसी का सिलसिला शुरू होगा। ऐसे में यात्रियों के सामने तत्काल कोटे में खाली सीटों के अलावा विशेष ट्रेनों में खाली सीटें सहारा बनेगी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल स्टेशनों पर पूरी तरह मुस्तैद चल रही है। किसी प्रकार की घटना नहीं हो इसको लेकर पूरी सर्तकर्ता, सुरक्षा, चौकसी बरती जा रही है।

यह भी पढ़ेः अभिनव अरोड़ा को मिली लॉरेंस बिश्नोई से धमकी, 10 यूट्यूबर्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR