लखीमपुर खीरी: बर्थडे पार्टी में गए चार मनचलों ने किशोरी से की छेड़छाड़
ग्रामीणों ने पिटाई कर चारों आरोपियों को सिंगाही पुलिस को सौंपा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव भैरमपुर में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने दो बाइकों पर सवार होकर गए चार युवकों ने एक किशोरी को बहला फुसला लिया और उसे एकांत में ले जाकर छेड़ने लगे। ग्रामीणों ने चारों आरोपियों को दबोच लिया और उनकी पिटाई कर मौके पर पहुंची सिंगाही पुलिस को सौंप दिया।
रविवार को थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव भैरमपुर में एक बर्थडे पार्टी थी, जिसमें इसी थाना क्षेत्र के गांव सिंगहा खुर्द निवासी तीन युवक कस्बा सिंगाही के वार्ड संख्या 06 निवासी एक साथी के साथ शामिल होने गांव भैरमपुर गए थे। बताते हैं कि भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर चारों युवक एक किशोरी को बहला फुसलाकर एकांत में ले गए और उससे छेड़छाड़ करने लगे। किसी ने उनको अश्लील हरकते करते देख लिया था इसकी जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी। लोगों ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को मौके पर दबोच लिया। गुस्साए लोगों ने चारों की जमकर पिटाई की। पूर्व ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह की सूचना पर पहुंची सिंगाही पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। वह आरोपियों और उनकी बाइक लेकर थाना आई। एसओ अजीत कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों को शांतिभंग करने की आशंका में चालान भेजा गया है।