लखीमपुर-खीरी: जनता की सुरक्षा के लिए मिली नवीन सेठ घाट चौकी, अपराधों को रोकने में मिलेगी मदद

लखीमपुर-खीरी: जनता की सुरक्षा के लिए मिली नवीन सेठ घाट चौकी, अपराधों को रोकने में मिलेगी मदद

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सेठ घाट पर स्थापित की गई नवीन अस्थायी पुलिस चौकी सोमवार को जनता की सुरक्षा में सौंप दी गई। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर चौकी का शुभारंभ किया। चौकी पर प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। नवीन पुलिस चौकी खुलने से पुलिसिंग में कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी हद तक मदद मिलेगी।

5641213245
एसपी ने पूजा-अर्चना के साथ पुलिस चौकी का किया शुभारंभ

सेठ घाट पर हर साल छठ पूजा का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। तीन दिन पहले सदर विधायक योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ सेठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे।

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने सेठ घाट पर निरीक्षण करने के दौरान अस्थायी पुलिस चौकी खोले जाने के संकेत दिए थे। एसपी ने सोमवार को पुलिस चौकी का विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस दौरान सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, नगर पालिका ईओ संजय कुमार आदि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत