Lucknow University: योग नृत्य से महिलाओं का व्यक्तित्व ही नहीं, सोच भी बदलेगी- बोले डॉ. अमरजीत यादव

Lucknow University: योग नृत्य से महिलाओं का व्यक्तित्व ही नहीं, सोच भी बदलेगी- बोले डॉ. अमरजीत यादव

लखनऊ, अमृत विचार: योग न केवल आधुनिक रोगों से लड़ने में कारगर है, बल्कि मानसिक समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है। ये बात लखनऊ विश्वविद्यालय के योग और अल्टरनेटिव मेडिसिन संकाय में महिलाओं के लिए योग कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दी।

मिशन शक्ति फेज- 5 के अंतर्गत योग सभागार में कार्यक्रम हुआ। को-आर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव ने बताया कि छात्रा अर्चना, सविता रंजन, प्रियांशी तथा प्रगति ने योग नृत्य की प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि योग नृत्य करने से महिलाओं की शारीरिक क्षमता बढ़ती है तथा मंत्र व विभिन्न ध्वनियों के उच्चारण से महिलाओं का मानसिक विकसित होता है। योग नृत्य के दौरान शरीर में रक्त संचार तीव्र होता है जिससे मन एवं रक्त की शुद्धि होती है।

Untitled design (5)

अधिष्ठाता प्रो. अशोक कुमार सोनकर ने कहा कि जीवन में सबको स्वस्थ रहना जरूरी है स्वस्थ व्यक्ति ही जीवन के अच्छे कार्यों को कर सकता है। प्रियंका राय ने बताया कि मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास उपयोगी है। डॉक्टर इशिता अरोरा ने बताया कि नारियों के गौरव का प्राचीन इतिहास है नारियों ने हर क्षेत्र में सफलता के मानक स्थापित किए हैं। डॉ. उमेश कुमार शुक्ला ने कहा कि भारत में नारी सदैव पूज्यनीय रही है।

इन आसनों का किया गया प्रदर्शन
श्रेया कौशिक, अंकिता, रुचि धवन, मनीषा दत्ता ने ग्रीवा संचालन, कटि शक्ति विकास क्रिया, अर्ध चक्रासन, तितली आसन, हस्त उत्तान आसन तथा उद्गीथ प्राणायाम व नाडी शोधन प्राणायाम का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ेः Lucknow: कर्मचारियों के भविष्य निधि से खिलवाड़ करने वालो पर गिरेगी गाज

ताजा समाचार

मुरादाबाद : गोहत्या के आरोपी पर रासुका का मुकदमा दर्ज कर हो कारवाई, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन 
नौका-नौसैन्य पोत की टक्कर: लापता सात वर्षीय लड़के का मिला शव, मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर-मदुरै एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनें निरस्त, इन ट्रेनों में एडवांस बुकिंग कराने वाले यात्री ऐसे ले सकते रिफंड
R Ashwin Retirement : अश्विन के संन्यास के बाद पत्नी ने साझा की भावुक पोस्ट, बोलीं-सब अच्छा है...
Maha Kumbh 2024: महाकुंभ पर परिक्षेत्र के स्टेशनों पर रहेगी PAC, ट्रेनों में चढ़ने व उतरते समय बरती जाएगी विशेष सर्तकता
बरेली: अमित शाह का पुतला फूंकने पहुंचे सपा कार्यकर्ता...जमकर प्रदर्शन, हिरासत में कई लोग