Bareilly: बेटी-बेटा गुरुग्राम में, अकेला था घर में पिता, दरवाजा तोड़ा तो सबकी आंखें रह गईं फटी की फटी

Bareilly: बेटी-बेटा गुरुग्राम में, अकेला था घर में पिता, दरवाजा तोड़ा तो सबकी आंखें रह गईं फटी की फटी
प्रतिकात्मक फोटो

बरेली, अमृत विचार: थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी में बंद घर में संजय अग्रवाल (59) का शव मिला। वह अकेले रहते थे। उनके दो बेटी और एक बेटा है। जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है और दूसरी गुरुग्राम में नौकरी करती है। उनका बेटा नितीश भी नौकरी करता है। 

नितीश दो दिन से पिता के मोबाइल पर कॉल कर रहे थे, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। तब उन्होंने पड़ोसी अमित अग्निहोत्री से पता करने को कहा। अमित गुरुवार रात करीब 10 बजे मकान पर पहुंचे और कई बार आवाज दी, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई तो उन्होंने किला पुलिस को सूचना दी। किला पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। संजय अग्रवाल के बेटे और बेटियों को पुलिस ने सूचना दे दी है। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: धनराज बिल्डर्स के मालिक समेत चार लोगों ने ठगे 5.20 करोड़ रुपए, FIR दर्ज