कोच हैदर की याद में होगी तैराकी की प्रतियोगिता

कोच हैदर की याद में होगी तैराकी की प्रतियोगिता
representational image (iStock photo)

लखनऊ, अमृत विचार: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को तैराकी और गोताखोरी के कोच मोहम्मद हैदर के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। इस मौके पर सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही यह भी तय किया किया गया कि हैदर साहब की याद में हर साल जूनियर वर्ग की तैराकी और गोताखोरी की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

श्रद्धांजलि सभा में जुटे लोगों ने कहा कि हैदर साहब शानदार कोच थे । उन्होंने लखनऊ में करीब हजार से ज्यादा लोगों को तैराकी सिखाई। कीर्ति मिश्र, उमेश निषाद, आदित्य मिश्रा, पुष्प मिश्र, नरेंद्र सिंह चौहान जैसे सैकड़ों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गोताखोर और तैराक तैयार किए।

सभा में मोहम्मद हैदर के साथ बिताए गए पलों को साझा करते हुए कई खिलाड़ी भावुक भी हुये। सभा में अंतरराष्ट्रीय गोताखोर कीर्ति मिश्र, लक्ष्मण अवार्डी उमेश निषाद, उदित मिश्र, संदीप मिश्रा, सचिन त्रिपाठी, एडीएम डॉ. सृष्टि धवन, डॉ. रश्मि धवन, नरेंद्र सिंह चौहान और सुधा बाजपेई, कोच नीरज मिश्रा, राष्ट्रीय तैराक विनय बोस, संतोष कुमार, रचना सिंह, उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएश के सचिव पुनीत अग्रवाल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः दिवाली पर सक्रिय मिलावटी पर सख्त FSDA, 37,200 का घटिया खोआ जब्त