दिवाली पर सक्रिय मिलावटी पर सख्त FSDA, 37,200 का घटिया खोआ जब्त
राजा मंडी में खोआ छोड़कर भागा व्यापारी
लखनऊ, अमृत विचार : त्योहार पर खाद्य पदार्थों विशेषकर दूध और दूध से बनी वस्तुओं में जमकर मिलावट की जा रही है। इसे रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) अभियान चला रहा है। रविवार को चारबाग स्थित राजा मंडी में अभियान चलाया गया। टीम को देखकर सुबोध कुमार नाम का व्यापारी खोआ छोड़कर भाग निकला। टीम ने 37,200 रुपये मूल्य का 124 किलो घटिया खोआ जब्त कर लिया।
एफएसडीए के सहायक आयुक्त खाद्य विजय प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रतिष्ठानों पर की गई छापेमारी में खोआ, छेना मिठाई, बरफी, घी, पनीर सहित 24 नमूने भर कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे। जेहटा रोड पर काकराबाद में डाले पर मिलावट के संदेह में 5 व्यापारियों के खोआ के नमूने लिए गए। सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि नमूनों की प्रयोगशाला रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेः डूडा ने दिया लोगों को दिवाली गिफ्ट, अपने फ्लैट में दिवाली मनाएंगे लाइट हाउस के 100 आवंटी