दिनेशपुर: पुलिस ने 30 संरक्षित कछुओं के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनेशपुर: पुलिस ने 30 संरक्षित कछुओं के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनेशपुर, अमृत विचार। पुलिस ने गश्त के दौरान संरक्षित प्रजाति के 30 कछुओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह घटना शनिवार रात की है, जब एसआई लोकेश कुमार अपनी टीम के साथ सुंदरपुर मार्ग पर गश्त कर रहे थे।

लगभग 10 बजे, पुलिस ने एक बाइक सवार को देखा जो सुंदरपुर की ओर आ रहा था। पुलिस को देख वह हड़बड़ाकर बाइक से गिर गया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो बाइक के पीछे एक बोरे में 30 कछुए बरामद हुए। 

आरोपी की पहचान परमानंद बाछाड़ के रूप में हुई, जो सुंदरपुर का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह इन कछुओं को नदी से पकड़कर बाजार में बेचने जा रहा था। 

पुलिस ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया और आरोपी के खिलाफ 9/51-48A वन जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

यह कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण के प्रति पुलिस की सख्ती को दर्शाती है और illegal wildlife trade के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें - गूलरभोज: वृद्ध चौकीदार को बाघ ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

ताजा समाचार

Barabanki News :उपनिबंधक कार्यालय के स्थानांतरण पर वकीलों का प्रदर्शन, डीएम व सहायक आयुक्त स्टांप को भेजा ज्ञापन
Barabanki News : किराना व्यवसायी से तीन लाख की टप्पेबाजी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
Chitrakoot: नर्स गैंगरेप कांड में बरगढ़ थाना प्रभारी निलंबित; इस बात का था आरोप...एसआई पंकज तिवारी बने नये एसओ
बहराइच: हत्या का केस दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों ने 15 घंटे नहीं किया शव का अंतिम संस्कार
इटावा में दिनदहाड़े सवा दो लाख की लूट: बदमाशों ने बैंक जा रहे फ्लिप कार्ट कर्मी को बनाया निशाना, एसएसपी ने खुलासें के लिए लगाई टीमें
Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में विशेष बलों के अभियान में एक आतंकवादी ढेर