इजराइल के प्रधानमंत्री के संबोधन को प्रदर्शनकारियों ने किया बाधित, ‘शर्म करो’ के नारे लगाए रमत हशारो

इजराइल के प्रधानमंत्री के संबोधन को प्रदर्शनकारियों ने किया बाधित, ‘शर्म करो’ के नारे लगाए रमत हशारो

अमृत विचार, नई दिल्ली :  दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के पीड़ितों की याद में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संबोधन को प्रदर्शनकारियों ने बाधित किया। प्रदर्शनकारियों ने “शर्म करो” के नारे लगाए और हंगामा किया, जिससे नेतन्याहू को अपना भाषण शुरू होने के कुछ ही समय बाद रोकना पड़ा।

इस प्रमुख स्मृति कार्यक्रम का पूरे देश में सीधा प्रसारण किया जा रहा है। कई इजराइलियों का मानना है कि नेतन्याहू की विफलताओं के परिणामस्वरूप ही हमास सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर पाया था। साथ ही ये लोग गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए शेष बंधकों को अब तक नहीं छुड़ाने के लिए भी नेतन्याहू को जिम्मेदार मानते हैं।

यह भी पढ़ें- Lucknow Police Custody Death: मोहित पांडेय की मौत पर बोलीं प्रियंका गांधी- भाजपा के जंगलराज में पुलिस 'क्रूरता का पर्याय' बन चुकी है