बदायूं : ट्रक और दीवार के बीच फंसकर मजदूर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रविवार को दातागंज-बरेली मार्ग के गांव सुखौरा स्थित गैस एजेंसी पर हुआ हादसा

बदायूं, अमृत विचार। सिलेंडर उतारते समय ट्रक को बैक करने के दौरान एक मजदूर ट्रक और दीवार के बीच फंस गया। बीच में दबकर मजदूर की मौत हो गई। शाम तक समझौते का प्रयास चलता रहा। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दातागंज कोवताली क्षेत्र के गांव बराही निवासी आशु (30) पुत्र वीरेंद्र दातागंज-बरेली मार्ग के गांव सुखौरा स्थित गैस एजेंसी पर मजदूरी करते थे। रविवार को एजेंसी पर गैस सिलेंडर भरा ट्रक आया था। आशु ट्रक के पीछे दीवार से सटकर खड़ा था और चालक को इशारा करके ट्रक बैक करा रहा था। इसी दौरान वह ट्रक और दीवार के बीच में फंस गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिवार मे कोहराम मचा है।

  ये भी पढ़ें - बदायूं : मुजरिया के मेला में झूले की पालकी टूटी, नीचे गिरकर छह घायल

संबंधित समाचार