बदायूं: पिकअप की टक्कर से युवक की मौत, साथी घायल
बरेली-मथुरा राजमार्ग पर थाना बिनावर क्षेत्र में हुआ हादसा
बिनावर, अमृत विचार। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बरेली के अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन एक युवक की रास्ते में मौत हो गई जबकि उसके साथी को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिनावर थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर थरा निवासी इरशाद (28) पुत्र अमानत और बाबू पुत्र नसरुद्दीन रविवार शाम पेट्रोल पंप से डीजल लेने के बाइक से गए थे। उन्होंने पंप से केन में डीजल लिया। अपने गावं जाने के लिए बरेली-मथुरा राजमार्ग क्रास कर रहे थे। इसी दौरान बरेली की ओर से तेज रफ्तार से आई पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों युवक राजमार्ग पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप चालक खुद थाने पहुंच गया। पुलिस ने निजी एंबुलेंस से घायलों को बरेली के अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में इरशाद ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे घायल को भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : ट्रक और दीवार के बीच फंसकर मजदूर की मौत