Unnao: मानदेय न मिलने से परेशान रोजगार सेवक ने दी आत्महत्या की चेतावनी, बोला- बीमार पत्नी को ब्रेन हैमरेज व पैरालिसिस की है शिकायत

Unnao: मानदेय न मिलने से परेशान रोजगार सेवक ने दी आत्महत्या की चेतावनी, बोला- बीमार पत्नी को ब्रेन हैमरेज व पैरालिसिस की है शिकायत

उन्नाव, अमृत विचार। विकासखंड के पंडरी खुर्द गांव के रोजगार सेवक राकेश कुमार ने बताया कि वह गांव में सन-2006 से तैनात है। 8 माह से उसे मानदेय नहीं मिला है और 18 मई से उसकी पत्नी बीमार चल रही है। जिससे उसे पैसों की बेहद जरूरत है। अगर उसे मानदेय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा। 

बता दें कि विकासखंड के सभी रोजगार सेवकों का ब्लॉक मुख्यालय विकास कार्यों सहित अन्य सूचना के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बना है। जिसमें ब्लॉक से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी जुड़े है। गुरुवार शाम रोजगार सेवक राकेश ने ग्रुप पर लिखा कि इस समय मैं बहुत विषम परिस्थिति से गुजर रहा हूं। 

मेरी पत्नी को ब्रेन हैमरेज के साथ पैरालिसिस का अटैक 18 मई को पड़ा था। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक सिर्फ एक माह का मानदेय मिला है। इन परिस्थितियों में कैसे जिए। लिखा कि अब तो आत्महत्या करनी पड़ेगी और शुक्रवार को वह पत्नी आशा रानी के साथ ब्लॉक कार्यालय में आत्मदाह कर लेगा। जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि ऐसे किसी भी वायरल पोस्ट की अमृत विचार पुष्टि नहीं करता है। 

यह मामला विकासखंड कार्यालय में शुक्रवार को पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। राकेश ने बताया कि उसके मानदेय की फाइल बड़े बाबू रामकुमार बनाते हैं। क्यों नहीं फाइल बढ़ाई इसकी जानकारी भी नहीं देते हैं। इस बारे में बीडीओ फहद खान ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। जल्द ही उसे मानदेय दिलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Kannauj Crime: घर में घुसे बदमाश, चचेरे भाईयों को लहुलूहान कर की लूटपाट, घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने की जांच