जीआरपी बैरिक में सिपाही को सांप ने काटा: कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड में हुई घटना

जीआरपी बैरिक में सिपाही को सांप ने काटा: कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड में हुई घटना

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड में जीआरपी बैरिक में सिपाही को सांप ने काट लिया। उसे केपीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जीआरपी सिपाही आशीष तिवारी दोपहर करीब 2 बजे ड्यूटी पर जाने के लिए बैरिक में तैयार हो रहे थे, तभी वहां कोने में बैठे सांप ने उनके पैर में काट लिया। सिपाही अवधेश शुक्ला उन्हें केपीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टर का कहना है कि सिपाही समय से पहुंच गया जिससे अब वह खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में एक ही रात में तीन जगह चोरी: मोबाइल-चूड़ी दुकान और घर को बनाया निशाना, खुलासा एक का भी नहीं