कानपुर में एक ही रात में तीन जगह चोरी: मोबाइल-चूड़ी दुकान और घर को बनाया निशाना, खुलासा एक का भी नहीं

जाजमऊ, अनवरगंज और नौबस्ता थाना क्षेत्र की घटनाएं

कानपुर में एक ही रात में तीन जगह चोरी: मोबाइल-चूड़ी दुकान और घर को बनाया निशाना, खुलासा एक का भी नहीं

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ वाजिदपुर में महिला की अलमारी से लाखों रुपये के जेवर चोरी हो गए। वहीं नौबस्ता में मोबाइल शॉप में सेंधमारी करके लाखों रुपये कीमत के मोबाइल पार कर दिए गए। अनवरगंज में चूड़ी की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी चोरी कर ली। पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

अलमारी से लाखों के जेवर चोरी

वाजिदपुर जाजमऊ निवासिनी वंदना ने बताया कि 12 अक्टूबर को वह अपने पुत्र का जन्मदिन मनाने के लिए जेठानी के घर गई थीं। छोटी बहन सरिता सुवदीनपुरवा गई थी। वहां से 14 अक्टूबर को दोनों घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला अपनी चाबी से नहीं खुला। फिर ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। 20 अक्टूबर को करवाचौथ के दिन जब अलमारी खोली तो उससे लाखों के जेवर गायब थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

मोबाइल शॉप में सेंधमारी कर लाखों की चोरी 

सागरपुरी निवासी अमित गुप्ता की नौबस्ता हमीरपुर रोड पर बसंत विहार में बउवा टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान है। अमित ने बताया कि गुरुवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर गए थे। शुक्रवार सुबह दुकान पहुंचे तो सामान अस्त व्यस्त था। पीछे की दीवार में सेंध लगी थी। कीमती मोबाइल व नगदी सहित 2 लाख का माल गायब था। नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। बीते वर्ष दुकान में हुई चोरी में दो चोरों को जेल भेजा जा चुका है। 

चूड़ी की दुकान का ताला तोड़कर चोरी

अनवरगंज थानाक्षेत्र के फूलवाली गली निवासी मो उमर उर्फ बब्लू ने बताया कि उनकी चूड़ी की दुकान है। रोज की तरह बुधवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसके बाद जब गुरुवार सुबह पहुंचे तो चोरी का पता चला। दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली गई। पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी चेक किए। इस संबंध में अनवरगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला: अवनीश दीक्षित समेत 13 आरोपियों पर दो चार्जशीट दाखिल, ये दोनों बने मुख्य आरोपी...