Pratapgarh News: कैब चालक की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

Pratapgarh News: कैब चालक की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में कैब चालक की हत्या कर कार लूटने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से 31 अक्तूबर को तीन बदमाश अयोध्या निवासी कार चालक मोहम्मद जफर को लेकर प्रताप गढ़ के लिए निकले थे।

बदमाशों ने भोर में उसकी हत्या करके शव को प्रतापगढ़ में कोतवाली देहात के सराय सागर गांव के झुरमुट में फेंक दिया था। बदमाश कार व मोबाइल फोन लेकर भाग निकले थे। इधर पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने घटना वाली रात प्रयागराज से अयोध्या हाईवे पर चेकिंग करने वाले थाना कोहंडौर के दरोगा इनामुल हक व नगर कोतवाली के उप निरीक्षक शेष बहादुर यादव को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। पुलिस फरार बदमाशो की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें- JMM का प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते सोरेन के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी पर राष्ट्रपति को लिखा पत्र