Farrukhabad: भाजयुमो नेता को सोशल मीडिया पर मिली सर तन से जुदा करने की धमकी, जिलाधिकारी व एसपी को सौंपा ज्ञापन, उठाई यह मांग...

Farrukhabad: भाजयुमो नेता को सोशल मीडिया पर मिली सर तन से जुदा करने की धमकी, जिलाधिकारी व एसपी को सौंपा ज्ञापन, उठाई यह मांग...

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। महंत ईश्वर दास के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक हिन्दूवादी संगठनों ने सीएम योगी के नाम ज्ञापन डीएम व एसपी को सौंपा।

हिंदूवादी भाजपा नेता अंकित तिवारी के समर्थन में आधा दर्जन से अधिक हिंदूवादी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के संबोधित ज्ञापन सौंपा है। 

महंत ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक संगठनों के पदाधिकारी गणों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता अंकित तिवारी को सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की गई।

विगत दिनों यति नरसिंहानंद सरस्वती के इस्लाम धर्म के पैगंबर पर दिए बयान का भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री अंकित तिवारी ने समर्थन किया था। इसके बाद जमीयत उलेमा फर्रुखाबाद के महासचिव ने हिंदूवादी नेता भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री अंकित तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

भाजपा नेता अंकित तिवारी के सोशल मीडिया पर दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने के बाद भी लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। महंत ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में हिंदू महासभा, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच, भाकियू अखंड प्रदेश समेंत आधा दर्जन के करीब सभासद कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर भाजपा नेता अंकित तिवारी को सुरक्षा दिए जाने की मांग की। 

महंत ईश्वर दास महाराज ने कहा की हिंदू समाज में अंदर ही अंदर उवाल आ रहा है, अब विधर्मियों के कृत्यों को और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।किसी भी साधु संत का समर्थन करना अपराध नहीं है, अगर समर्थन करने पर मुकदमा लिख सकता है तो अंकित तिवारी को धमकी देने वालों पर भी मुकदमा लिखना चाहिए।

हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि जिले का हर हिंदू अंकित तिवारी के साथ है। अंकित तिवारी को जिला प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराया यह मांग है। अंकित तिवारी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। अंकित तिवारी को सर तन से जुदा करने की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर पकड़ा जाए।