हरदोई: हाई-वे पर बाइक और ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए चरवाहों पर चढ़ी बस, खाई में गिरी, एक की मौत, 9 गंभीर

हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर चौपाल सागर के पास हुआ हादसा

हरदोई: हाई-वे पर बाइक और ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए चरवाहों पर चढ़ी बस, खाई में गिरी, एक की मौत, 9 गंभीर

हरदोई। शाहजहांपुर से आ रही रोडवेज बस तेज रफ्तार के चलते एका-एक बेकाबू हो गई और उसने पहले तो बाइक में पीछे से टक्कर मारी, जिससे बहन को छोड़ने जा रहे उसके भाई की मौत हो गई। इस बीच ई-रिक्शा भी बस की चपेट में आ गया, जिससे उस पर सवार पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। उसके बाद वहीं बस हाई-वे के किनारे जानवर चरा रहे चरवाहों पर चढ़ते हुए खाईं में जा घुसी। 

हादसे में चार चरवाहे और कुछ बस की सवारियों को चोटें आई है। हादसा होते ही चालक वहां से भाग निकला। इसका पता होते ही सीओ सिटी के अलावा पुलिस की टीम पहुंच गई। कुछ देर के लिए हाई-वे पर जाम जैसे हालात बन गए। पुलिस हादसे की छानबीन कर रही है।

बताया गया है कि शाहजहांपुर ज़िले के सिंगरहा थाना सेहरामऊ दक्षिणी निवासी 28 वर्षीय महेंद्र पुत्र विशंभर मंगलवार की दोपहर बाइक से भइयादूज पर घर पहुंची अपनी बड़ी बहन 30 वर्षीय पूनम पत्नी वीरेंद्र को  छोड़ने उसकी ससुराल भदेउरा हरियावां आ रहा था, साथ में 25 वर्षीय छोटी बहन शर्मिना भी थी।

महेंद्र अपनी बाइक से कोतवाली देहात के चौपाल सागर के पास पहुंचा,तभी पीछे से आ रही रोडवेज़ बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह खाईं में जा गिरा और वहीं पर मौत हो गई। हादसा होता देख बस पर बैठी सवारियां चिल्लाने लगी,उसके बाद भी बस काबू में नहीं आई और सामने जा रहे ई-रिक्शे में टक्कर मारते हुए हाई-वे के किनारे जानवर चरा रहे चरवाहों पर चढ़ते हुए खाईं में जा घुसी,उसी बीच चालक बस छोड़ कर भाग गया। 

cats

हादसे में महेंद्र की दोनों बहनें, ई-रिक्शे पर सवार कछौना कोतवाली के कलौली निवासी 24 वर्षीय सत्यपाल पत्र तोताराम, उसकी 20 वर्षीय पत्नी सोनी, चरवाहों में कोर्रिया निवासी भोले का 12 वर्षीय पुत्र विपिन, 40 वर्षीय  प्रेमावती पत्नी पप्पू, 45 वर्षीय कलावती पत्नी सोबरन लाल और 11 वर्षीय रवि पत्र अरविंद के अलावा शाहाबाद सीएचसी से ड्यूटी कर रोडवेज़ बस से वापस लौट रही वार्ड आया 42 वर्षीय शबाना बेगम पत्नी जहीर खां निवासी सुभाष नगर कोतवाली शहर घायल हो गई।

हादसा होने से हाई-वे से निकल रही गाड़ियों की रफ्तार थम गई,वहां जाम जैसे हालात बनते देख पहुंची पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। साथ ही सीओ सिटी अंकित मिश्रा भी पहुंचे और उन्होने हादसे की पड़ताल की, उसके बाद मेडिकल कालेज पहुंच कर वहां इलाज के लिए ले जाए गए घायलों के बयान लिए। हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- JMM का प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते सोरेन के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी पर राष्ट्रपति को लिखा पत्र