रुद्रपुर: थम नहीं रहा श्रमिकों का शोषण, दस श्रमिकों को निकाला

रुद्रपुर: थम नहीं रहा श्रमिकों का शोषण, दस श्रमिकों को निकाला

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की डॉल्फिन, भगवती हो या फिर अन्य कंपनियां सिडकुल में श्रमिकों का शोषण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे ही सिडकुल की केपीआई कंपनी ने बिना नोटिस जारी किए पहले दस श्रमिकों को काम से निकाल दिया और दूसरी सूची जारी करने की तैयारी शुरू कर दी। इसके खिलाफ श्रमिकों ने कंपनी गेट पर अपना धरना शुरू कर दिया है।

श्रमिकों का कहना था कि पिछले लंबे समय से वह कंपनी में कार्यरत है और स्थायी कर्मचारी के तौर पर काम करते थे कि अचानक कंपनी ने सभी को ठेकेदारी में डाल दिया। जब इसका विरोध किया, तो प्रबंधन ने बिना कारण नोटिस दिए दस श्रमिकों को काम से निकाल दिया और दूसरी सूची भी जारी करने की तैयारी कर रही है।

इसके खिलाफ आंदोलित श्रमिकों ने कंपनी गेट पर ही अपना धरना शुरू कर दिया। उन्होंने प्रबंधन से स्थायी तौर पर कार्य देने, कार्य बहाली करने और वेतन वृद्धि किए जाने का मुद्दा उठाया। आगाह किया कि यदि प्रबंधन ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर गौरव सिंह राणा, योगिता बिष्ट, आरती बिष्ट, लिपिक देवी, ज्योति, संगीता देवी, भुवनेश्वरी देवी, बबीता बिष्ट, यामिनी जोशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: महिला दंत चिकित्सक ने लाइसेंसी पिस्टल से कर डाले फायर