रुद्रपुर: थम नहीं रहा श्रमिकों का शोषण, दस श्रमिकों को निकाला

रुद्रपुर: थम नहीं रहा श्रमिकों का शोषण, दस श्रमिकों को निकाला

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की डॉल्फिन, भगवती हो या फिर अन्य कंपनियां सिडकुल में श्रमिकों का शोषण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे ही सिडकुल की केपीआई कंपनी ने बिना नोटिस जारी किए पहले दस श्रमिकों को काम से निकाल दिया और दूसरी सूची जारी करने की तैयारी शुरू कर दी। इसके खिलाफ श्रमिकों ने कंपनी गेट पर अपना धरना शुरू कर दिया है।

श्रमिकों का कहना था कि पिछले लंबे समय से वह कंपनी में कार्यरत है और स्थायी कर्मचारी के तौर पर काम करते थे कि अचानक कंपनी ने सभी को ठेकेदारी में डाल दिया। जब इसका विरोध किया, तो प्रबंधन ने बिना कारण नोटिस दिए दस श्रमिकों को काम से निकाल दिया और दूसरी सूची भी जारी करने की तैयारी कर रही है।

इसके खिलाफ आंदोलित श्रमिकों ने कंपनी गेट पर ही अपना धरना शुरू कर दिया। उन्होंने प्रबंधन से स्थायी तौर पर कार्य देने, कार्य बहाली करने और वेतन वृद्धि किए जाने का मुद्दा उठाया। आगाह किया कि यदि प्रबंधन ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर गौरव सिंह राणा, योगिता बिष्ट, आरती बिष्ट, लिपिक देवी, ज्योति, संगीता देवी, भुवनेश्वरी देवी, बबीता बिष्ट, यामिनी जोशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: महिला दंत चिकित्सक ने लाइसेंसी पिस्टल से कर डाले फायर

ताजा समाचार

औचक निरीक्षण ने खोली गोशाला चालकों की पोल, सूखा भूसा खाते मिले गोवंश
Sambhal Violence : संभल हिंसा में मरने वालों की संख्या हुई 5, शहर में तनावपूर्ण शांति...गलियों में सन्नाटा
हल्द्वानी: टैक्स चोर कारोबारियों में हड़कंप, घनघनाते रहे फोन, 'अमृत विचार' में खबर प्रकाशित होने के बाद टैक्स चोरी में लिप्त ट्रांसपोर्टर आये सकते में
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, कहा- हर पीड़ित की समस्या का हो समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण
कानपुर में 14 साल से टंकी बनी ठूंठ, पानी एक बूंद नहीं: सुजातगंज के लोगों को नहीं मिल पा रहा पीने के लिए पानी
बहराइच: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जानें मामला