बरेली: डेंगू का डंक हुआ तेज, एक दिन में चार मरीजों में पुष्टि

मौसम में ठंडक बढ़ने के बाद लगातार बढ़ रहे मामले

बरेली: डेंगू का डंक हुआ तेज, एक दिन में चार मरीजों में पुष्टि

एक सप्ताह में आठ मरीज आ चुके हैं सामने, मलेरिया हुआ कम

बरेली, अमृत विचार।  मौसम में ठंडक बढ़ने से डेंगू का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है। एक दिन में चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। एक सप्ताह में आठ मरीज सामने आ चुके हैं। अस्पतालों में भी वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। अब तक जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 51 पहुंच गई है।

नवंबर से पहले मलेरिया के मामले ज्यादा सामने आए थे लेकिन अब इनमें कमी देखी गई है। मलेरिया विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में पिछले एक सप्ताह में सिर्फ चार मरीज मलेरिया से ग्रसित मिले हैं जबकि डेंगू मरीजों की संख्या आठ रही है, जिनमें चार केस 24 घंटे में आए हैं। इनमें एक मरीज शहर तो तीन मरीज देहात क्षेत्र के हैं। इस साल सोमवार तक जिले में मलेरिया मरीजों की संख्या 2797 और डेंगू की संख्या 51 हो गई है।

बच्चे में डेंगू की पुष्टि, हालत गंभीर

शहर के करमपुर चौधरी निवासी 12 वर्षीय बच्चे में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। बच्चे को कई दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन पास के ही एक डॉक्टर से उसका इलाज कराते रहे। हालत गंभीर होने पर सोमवार को शाम करीब 5 बजे जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया। जहां लक्षण होने पर बच्चे की डेंगू और मलेरिया की जांच कराई गई। मंगलवार को आई रिपोर्ट में बच्चा डेंगू से ग्रसित मिला है। स्टाफ ने बच्चे को डेंगू वार्ड में शिफ्ट करना शुरू किया लेकिन परिजन बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर ले गए।

 

ताजा समाचार

Kanpur: चांदी से ऊपर हो गए सोने के भाव, टूटे रिकार्ड, टैरिफ वॉर, सहालग, भारी निवेश और अक्षय तृतीया के मद्देनजर बढ़ी मांग
अमेठी: अवैध संबध में हुई थी दलित युवक की हत्या? चाचा ने कहा- पहले भी करते थे प्रताड़ित, छेड़छाड़ में भेजवाया था जेल
गर्मी से पेट में इंफेक्शन, उभर रहा किडनी का मर्ज; कानपुर के हैलट अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे मरीज...
निर्यात बढ़ाने की कवायद शुरू, तुर्की से शुरुआत; फियो ने Kanpur के 70 बड़े निर्यातकों को किया आमंत्रित
Kanpur: पूर्व आईपीएल खिलाड़ी पर दहेज का वाद, पत्नी ने ससुरालियों को किया नामजद, नोटिस जारी
Kanpur Weather Today: अप्रैल में मई जैसे हालात, पारा पहुंचा 41 पार, मौसम विभाग को आने वाले दिनों के लिए ये है अनुमान...