UP by-polls: अखिलेश का BJP पर हमला, कहा- पुलिस को आगे कर लोगों को वोट डालने से रोकना चाहती है सरकार
गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पुलिस को आगे कर लोगों को वोट डालने से रोकना चाहती है।
गाजियाबाद में सपा उम्मीदवार सिंहराज जाटव के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में अखिलेश ने कहा, “निर्वाचन आयोग चाहता है कि उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए निकलें, लेकिन भाजपा सरकार पुलिस को आगे करके मतदाताओं को वोट डालने से रोकना चाहती है।”
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद, मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। अखिलेश ने आरोप लगाया, “भाजपा लोकतंत्र और संविधान विरोधी है। वह पुलिस को आगे करके चुनाव लड़ना चाहती है और लोगों को वोट डालने से रोकने की साजिश रच रही है।”
सपा प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि मुरादाबाद की कुंदरकी और अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीटों पर पुलिस मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रही है और सपा कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन इलाका छोड़ने की धमकी दे रही है।
सपा प्रमुख ने दावा किया, “भाजपा उपचुनाव हार रही है। पार्टी को भनक लग गई थी कि जो लोग त्योहारों में अपने घर आए हैं, वे इस बार भाजपा के खिलाफ वोट डालेंगे। इसीलिए हार के डर से चुनाव की तारीख बदली गई है।” उन्होंने कहा, “इससे पहले अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव की तारीख टाल दी गई है।”
सपा ने भाजपा विधायक अतुल गर्ग के सांसद निर्वाचित होने के बाद खाली हुई गाजियाबाद सीट पर दलित समाज से आने वाले सिंहराज जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया है। अखिलेश ने दावा किया, “हर वर्ग भाजपा के खिलाफ है। महंगाई, बेरोजगारी से सभी लोग दुखी हैं। बूथ पर काम करिए, आपको पता चलेगा कि जनता भाजपा को हटाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार गाजियाबाद की जनता इतिहास रचेगी।”
ये भी पढ़ें- JMM का प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते सोरेन के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी पर राष्ट्रपति को लिखा पत्र