लखीमपुर खीरी : सड़क हादसे में वाचर की मौत, दो युवक गंभीर घायल

महेशपुर रेंज से ड्यूटी कर घर वापस जा रहा था वाचर लालाराम

लखीमपुर खीरी : सड़क हादसे में वाचर की मौत, दो युवक गंभीर घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मोहम्मदी कोतवाली की रेहरिया पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गोला मोहम्मदी रोड हाईवे पर सोमवार की रात्रि दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में ड्यूटी से घर वापस जा रहे वाचर और दूसरी बाइक के दोनां युवक गंभीर घायल हो गए। मोहम्मदी सीएचसी में बाचर को मृत घोशित कर दिया गया, जबकि दोनों घायलों को शाहजहांपुर अस्पताल भेजा गया।

रेहरिया चौकी क्षेत्र के ग्राम रेहरिया निवासी लालाराम (55) पुत्र द्वारिका वन विभाग में वाचर के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार की रात वह ड्यूटी निपटाकर अपनी प्लेटिना बाइक संख्या यूपी 31 सीबी/7488 से साहबगंज जंगल के रास्ते अपने घर शिवपुरी वापस जा रहे था कि रास्ते में दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई, जिससे लालाराम और दूसरी बाइक के बबलू पुत्र छोटेलाल निवासी बरबर थाना पसगवां और मलखान पुत्र पुत्तूलाल निवासी ग्राम अकबराबाद थाना मोहम्मदी गंभीर घायल हो गए। 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेहरिया चौकी इंचार्ज हिमांशु आनंद सिंह ने तत्काल सरकारी एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को सीएचसी मोहम्मदी भेजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने लालाराम को मृत घोषित कर दिया और गंभीर घायल दोनों युवकों को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं। पुलिस ने शव सीलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

लालाराम अपने पीछे अपनी पत्नी छोटा देवी (50), पुत्री पिंकी देवी (27),  रेशमा (22), पुत्र सूरज कुमार (25), विपिन कुमार (29) को छोड़ गया है। परिवार में जीविका के लिए एक भी बीघा जमीन नहीं हैं। भूमिहीन होने के कारण पूरे घर की जिम्मेदारी लालाराम के कंधों पर ही थी। उनकी मौत से पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। 

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : शौच करने गए बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत