बदायूं : किशोरी से छेड़छाड़, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने की उसकी पिटाई, पुलिस ने दर्ज की छेड़छाड़ की रिपोर्ट

बदायूं : किशोरी से छेड़छाड़, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

बदायूं, अमृत विचार। थाना हजरतपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक गुरुवार रात अपनी नाबालिग प्रेमिका के घर पहुंच गया। प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और पिटाई लगाई। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। युवक को साथ ले गई। प्रेमिका के पिता तहरीर पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की गई। परिजनों ने आरोपी पर दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। 

एक युवक दो दिन पहले रात में अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। इसी दौरान किशोरी के परिजनों को आहट हो गई। उन्होंने युवक को पकड़कर पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और आरोपी युवक को साथ ले गई। किशोरी के पिता ने बेटी के साथ छेड़छाड़ होने की तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली लेकिन अगले दिन किशोरी के पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां पता चला कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है। परिजन दंग रह गए। ग्रामीणों को साथ लेकर फिर से थाना हजरतपुर पहुंचे। किशोरी के साथ दुष्कर्म होने की बात कही। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि वहां किशोरी ने मेडिकल परीक्षण कराने से मना कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस और चिकित्सक आरोपी को बचाना चाह रहे हैं। जिसकी वजह से अभी तक पुलिस ने आरोपी को जेल नहीं भेजा है। परिजनों ने शुक्रवार को डीएम से शिकायत करके मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की है। हजरतपुर के थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं किशोरी ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने से मना कर दिया है। किशोरी के बयान लिए जाएंगे। दुष्कर्म की बात कहने पर दुष्कर्म की धारा भी बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं : बोलेरो ने ट्रॉली में मारी टक्कर, ट्रैक्टर सवार की मौत, एक घायल

ताजा समाचार

Kanpur में 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला: अवनीश दीक्षित समेत 13 आरोपियों पर दो चार्जशीट दाखिल, ये दोनों बने मुख्य आरोपी...
दीपावली पर रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी; Kanpur से इन स्थानों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन...यहां पढ़ें- पूरी खबर
बरेली: चौपुला पुल-अटल सेतु की कनेक्टिंग लेन शुरू
Kannauj: ऑनलाइन मंगाया ओवेन, कुछ महीने में हो गया खराब, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने भुगतान वापस करने का सुनाया फैसला
प्रयागराज :  सार्वजनिक रोजगार से वंचित करने के लिए यांत्रिक दृष्टिकोण अपनाना अनुचित
Bareilly News | Bareilly Gangwar में STF ने पकड़ा 25 हजार का ईनामी बदमाश। रुपये खत्म होने पर लौटा था