बरेली: ड्यूटी से गायब चल रहे तीन चालकों की सेवा समाप्त

चार संविदा चालकों को कारण बताओ नोटिस जारी

बरेली: ड्यूटी से गायब चल रहे तीन चालकों की सेवा समाप्त

बरेली, अमृत विचार।  लंबे समय से ड्यूटी से गायब चल रहे रोडवेज के तीन चालकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। नोटिस देने के बाद भी चालक अपने कार्य पर नहीं आ रहे थे। वहीं गैरहाजिर अन्य चालकों और परिचालकों को भी काम पर आने के लिए नोटिस दिया गया है।

त्योहारी सीजन में चालकों और परिचालकों की कमी से आने वाले दिनों में बसों के संचालन करने का संकट हो सकता है। इसके लिए गैरहाजिर चालकों और परिचालकों को नोटिस देकर काम पर आने को कहा जा रहा है। इसके बाद भी काम पर नहीं आने पर एक साल से गैर हाजिर चल रहे बरेली डिपो के संविदा चालक मुन्ना लाल और किशन सिंह की संविदा समाप्त कर दी गई है। इसके अलावा बरेली डिपो के नियमित चालक वीरेंद्र कुमार जुलाई 2022 से ड्यूटी से गायब चल रहे थे। कई बार उन्हें नोटिस देकर काम पर आने को कहा गया, लेकिन वह काम पर नहीं लौटे। इसके बाद गुरुवार को बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने वीरेन्द्र कुमार को सेवा से हटा दिया है। इसके अलावा चार संविदा चालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अगर जल्द ही वह काम पर नहीं लौटे तो उनकी सेवा भी समाप्त की जाएगी।