देवा महोत्सव में दंगल : खालिक पहलवान ने बबलू को दी पटखनी
बाराबंकी, अमृत विचार : देवा महोत्सव में शुरू हुई तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के पहले दिन बुधवार को दूर दराज से आए नामी गिरामी पहलवानों ने अपनी अपनी कला के जौहर दिखाये। पहलवानों के दांव पेच देख दर्शकों ने अपने दांतों तले उंगली दबा ली।
दंगल प्रतियोगिता की पहली कुश्ती बबलू पहलवान फतेहपुर और खालिक पहलवान मुरादाबाद के बीच हुई। जिसमें खालिक पहलवान ने अपने विपक्षी को धूल चटाई। अमान पहलवान फुलवारी और कलीम काला पहलवान खीरी के बीच हुई कुश्ती में अमान पहलवान ने कलीम को आसमान दिखाया। काली घटा पहलवान और राना कुरेशी पहलवान के बीच हुई। जिसमें राना कुरेशी पहलवान ने विपक्षी को चित किया।
इसके बाद समीर पहलवान और रिजवान पहलवान मुरादाबाद के बीच मुकाबला बराबर रहा। खलील पहलवान मुरादाबाद और भराव पहलवान हरिद्वार के बीच भी कुश्ती बराबर पर छूटी। राजा कुरैसी और काली घटा पहलवान के बीच हुए मुकाबले में राजा कुरैसी विजयी रहे। इसके बाद मोनू पहलवान पंजाब और साबिर पहलवान अलीगढ़ के बीच रोमांचक कुश्ती के मुकाबले में मोनू पहलवान ने साबिर पहलवान को चित कर दिया। दंगल का संचालन साबिर पहलवान वारसी अखाड़ा त्रिलोकपुर ने किया।
यह भी पढ़ें:- Barabanki News : तालाब में मगरमच्छ, पकड़ने में जलकुंभी बनी बाधा