शाहजहांपुर: मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, एक की मौत, साथी घायल
शाहजहांपुर/कलान, अमृत विचार। मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी घायल हो गया। उसे पीएचसी से शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
क्षेत्र के गांव जखिया निवासी कृष्णपाल कश्यप अपने दोस्त अजीत कुमार के साथ बुधवार सुबह पांच बजे टहलने के लिए घर से निकले थे। बदायूं-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर दोनों रोजी पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे कृष्ण पाल कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई और अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
अजीत को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उसे शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतक कृष्णपाल कश्यप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, मौत