अमरोहा : एसडीएम ने छापा मारकर प्यूमा मार्का लगी 290 लोकल जैकेट पकड़ी
फ्यूमा कंपनी का मार्का लगाकर बेच रहे थे स्थानीय माल
छापेमारी करते एसडीएम बृजपाल सिंह
नौगांवा सादात (अमरोहा), अमृत विचार। कस्बे में उप जिलाधिकारी ने छापा मारकर नामी कंपनी का स्टीकर लगीं स्थानीय स्तर पर बनी 290 जैकेट पकड़ीं। एसडीएम की छापेमारी से जैकेट कारोबारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने माल को जब्त कर कारखाना स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के नई बस्ती बिलनी में बाबू अंसारी का मोहसिन गारमेंट्स के नाम से कारखाना है। प्यूमा कंपनी के कर्मचारियों ने शिकायत की थी कि इसके कारखाने में अवैध रूप से कंपनी का लोगो लगीं जैकेट बेची जा रही हैं। जिस पर सोमवार रात को एसडीएम बृजपाल सिंह ने सीओ व पुलिस टीम के साथ गोदाम में छापेमारी की थी। यहां से बाबू नामक व्यक्ति के कारखाने से अवैध रूप से प्यूमा कंपनी का लोगो लगाकर बेचने के जुर्म में पकड़ लिया।
मौके पर प्यूमा कंपनी का लोगो लगी स्तानीय स्तर पर बनीं 290 जैकेट पकड़ीं। कारखाना स्वामी द्वारा प्यूमा कंपनी का लोगो लगाकर कॉपीराइट का उल्लंघन कर जैकेटों की बाहर आपूर्ति की जा रही थी। कारखाना मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराकर माल जब्त कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि प्यूमा कंपनी के कर्मचारी की तहरीर पर कॉपीराइट का उल्लंघन कर माल बनाने के संबंध में बाबू अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढे़ं : Amroha : रंगरेलियां मना रहे सहायक अध्यापक और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पीटा