बरेली: बीसी सखी का दो लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भागा किशोर

ग्रामीणों ने गन्ने के खेत से पकड़कर पुलिस को सौंपा, पैसे बरामद

बरेली: बीसी सखी का दो लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भागा किशोर

भदपुरा, अमृत विचार। क्योलड़िया क्षेत्र में बीसी सखी का दो लाख दो हजार 450 रुपयों से भरा बैग छीनकर किशोर गन्ने के खेत में घुस गया। बीसी सखी के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने किशोर को खेत से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। किशोर के पास से पैसे भी बरामद हो गए हैं।

गांव नवदिया मोतीराम की रितू गंगवार बैंक ऑफ बड़ौदा की बीसी सखी है। वह नकटी नारायनपुर में पैसों का लेनदेन करतीं है। मंगलवार को वह बैंक से पैसे निकाल कर लाई थीं। दोपहर लगभग 3 बजे वह काउंटर पर बैठी थीं कि तभी 13 साल का किशोर आया और बैग उठाकर गन्ने के खेत में भाग गया। उनके शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने उसका पीछा किया और उसे खेत से पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी क्योलड़िया परमेश्वरी ने किशोर को पकड़कर थाने ले जाकर पूछताछ की। बीसी सखी ने बताया कि उसके बैग में रखे सभी रुपये मिल गए हैं और वह कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती हैं।