शाहजहांपुर: खुटार में बाघ के आतंक से गांव वाले भयभीत, वन विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह

शाहजहांपुर: खुटार में बाघ के आतंक से गांव वाले भयभीत, वन विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह

खुटार, अमृत विचार: खुटार वन रेंज और जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव माती माफी में बाघ ने एक नीलगाय का शिकार कर लिया। गांव के आसपास बाघ देखे जाने से लोग भयभीत है। इसके अलावा खुटार के गांव लड़ती से चांदपुर जाने वाले मार्ग पर बाघ को टहलता हुआ देखा गया।

सूचना पर वन विभाग की टीम ने जांच की। इसके बाद लोगों से पूछताछ के बाद सतर्कता बरतने की अपील कर वापस लौट गए। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ को जंगल की ओर खदेड़ा नहीं गया और न ही उसे पकड़ने की जरूरत समझी गई है। इससे लोग क्षेत्र में आने जाने से कतरा रहे हैं।

खुटार वन रेंज के गांव माती माफी में बुधवार को बाघ ने गांव के कुछ ही दूर पर एक नीलगाय पर हमला कर दिया। लोगों ने नीलगाय के कुछ अवशेष भी खेत में पड़े देखें। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई लेकिन वनकर्मियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में गांव के ही एक व्यक्ति के घर बाघ घर के आंगन में पहुंच गया था। लेकिन परिवार वालों की सूझबूझ से घर के कमरे में भागकर दरवाजे बंद कर लिए थे । बाघ खेतों में कई दिनों से डेरा डाले हुए और शिकार की तलाश में है।

 जो किसी भी समय लोगों पर हमला कर किसी की जान ले सकता है। उधर, खुटार के गांव लड़ती-चांदपुर रोड पर बुधवार को बाघ देखा गया। इसकी सूचना वन विभाग को देने पर रेंजर मनोज श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। जहां लोगों से पूछताछ की। लेकिन कोई लोकेशन नहीं मिलने पर लौट आये थे। बाघ के लगातार देखे जाने से लोग दहशत में है।

नील गाय के शिकार की सूचना नही है। चांदपुर मार्ग पर बाघ की चहलकदमी देखी गई थी। जांच के लिए टीम के साथ मौके पर पहुंचा था- मनोज श्रीवास्तव, रेंजर खुटार

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जमीनी विवाद के चलते सपा नगर अध्यक्ष पर हमला, मची अफरा-तफरी