Sultanpur news : 72 घंटे में चोरी का खुलासा न हुआ तो व्यापारी करेंगे आंदोलन
चोरी का खुलासा न होने से गुस्से में व्यापारी, सौंपा ज्ञापन
कादीपुर/ सुलतानपुर,अमृत विचारः कस्बे में मोबाइल की दुकान पर हुई चोरी का खुलासा न होने से व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को आक्रोशित व्यापारियों ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल के नेतृत्व में एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी को ज्ञापन देकर चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर व्यापारियों सहित समाज के अन्य लोगों में दहशत व्याप्त है।
क्षेत्राधिकार विनय गौतम ने मोबाइल की दुकान की चोरी के प्रकरण का दो दिन के अंदर खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि 72 घंटे में चोरी का खुलासा नहीं किया गया तो व्यापारी अपने दुकानों को बंद कर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। बताते चलें कि 19 अक्टूबर की रात कस्बे के सुल्तानपुर मार्ग पर एक मोबाइल की दुकान की दीवार में सेध लगाकर सौ से अधिक मोबाइल सेट उठा ले गए थे। एसडीएम एवं सीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रशासन इस मामले को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। चोरी का खुलासा करने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है । जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में पीड़ित सौरभ सिंह, जन उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष संतोष अग्रहरि, विजय गिरी, राजित राम, जयहिंद सिंह, सुरजीत मौर्य, शिवमंगल सिंह, राकेश कुमार, अकबर खान, तौहीद, शुभम सिंह, वीर बहादुर सिंह, संदीप अग्रहरि, शिव प्रताप सिंह, अमृतलाल, संजय सिंह, विपिन कुमार सिंह, प्रवीण बरनवाल, सुनील विश्वकर्मा, गुड्डू जायसवाल, विशाल अग्रहरी, जितेंद्र कुमार, बृजेश जायसवाल सहित काफी संख्या में व्यापारी रहे।
यह भी पढ़ें- Ayodhya news : मनुष्यता का इतिहास वस्तुतः यात्राओं का इतिहास है : प्रो. सदानंद शाही