जालौन में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी: हादसे के बाद मची चीख-पुकार, दो दर्जन घायल
On
जालाैन, अमृत विचार। जालौन में परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। सोमवार काे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। जिसमें दो दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र के बंधौली की घटना बताई जा रही है।