Railways: स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में सीटें खाली, मेहंगा टिकट बन रहा परेशानी

Railways: स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में सीटें खाली, मेहंगा टिकट बन रहा परेशानी

लखनऊ, अमृत विचार: दीपावली और छठ पर लखनऊ से छपरा स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (02270/02269) 25 अक्टूबर से चलाई जाएगी। ट्रेन में एसी चेयरकार में 300 से अधिक सीटें और एसी एग्जिक्यूटिव क्लास में सभी दिन 30 से अधिक सीटें खाली हैं। प्रीमियम क्लास के चलते किराया दो गुना महंगा है। इससे यात्री टिकट नहीं बुक करा रहे हैं।

ट्रेन में एसी चेयर कार के 8 और एसी एग्जिक्यूटिव क्लास का एक कोच लगाया जाएगा। 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 13 फेरे के लिए ट्रेन चलाई जाएगी। लखनऊ से ट्रेन 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर और 1, 2, 3, 4, 6, 7, 8 नवंबर को चलेगी। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने कहा कि यात्रियों को प्रीमियम क्लास सुविधा के लिए टिकट की बुकिंग करानी चाहिए। ट्रेन में वाईफाई, रीडिंग लाइट्स और मल्टीमीडिया एंटरटेनमेंट सिस्टम की सुविधा मिलेगी। लखनऊ से ट्रेन दोपहर 2:15 बजे चलेगी। 4:50 बजे सुल्तानपुर, 6:20 बजे वाराणसी, 7:33 बजे गाजीपुर, 8:23 बजे बलिया, 8:55 बजे सुरेमनपुर और 9:30 बजे छपरा पहुंचेगी। छपरा से रात में 11 बजे चलकर सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

यह भी पढ़ेः Lucknow University में नए कोर्स में प्रवेश लेने में झिझक रहे छात्र, सेमेस्टर और आनर्स में हैं भ्रम की स्थिति