हल्द्वानी: ट्रेन में सक्रिय है पश्चिम बंगाल, असम और हरियाणा का गैंग: लुधियाना निवासी महिला की शिकायत से शुरू हुई जांच
हल्द्वानी, अमृत विचार। लुधियाना रेलवे स्टेशन से हल्द्वानी स्टेशन तक एक ही महिला यात्री के साथ हुई दो बार चोरी की घटनाओं की छानबीन में जीआरपी टीम को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जांच में सामने आया है कि ट्रेन में होने वाली चोरियों और बैग काटने की घटनाओं में तीन राज्यों के गैंग सक्रिय हो सकते हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल, असम और हरियाणा शामिल हैं।
यह मामला तब सामने आया जब लुधियाना की निवासी जसनीत कौर ने 7 सितंबर को अपने परिवार के साथ गरीब रथ ट्रेन में यात्रा करते समय चोरी की शिकायत दर्ज कराई। लुधियाना स्टेशन पर उनकी बेटी का पर्स चोरी हुआ, और फिर हल्द्वानी स्टेशन पर कुछ अंजान युवकों ने मददगार बनकर उनके दो बैग काटकर महंगे जेवरात और कपड़े चुरा लिए।
जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद तुरंत छानबीन शुरू की गई। जीआरपी एसओ नरेश कोहली ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी से लुधियाना तक टीम भेजी गई थी। जांच के दौरान कई CCTV फुटेज मिले, जिनसे कुछ अहम सुराग प्राप्त हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन में वारदातें करने वाला गैंग संभवतः पश्चिम बंगाल, असम और हरियाणा से संबंधित हो सकता है। शक के आधार पर टीम ने कुछ शहरों में दबिश भी दी, लेकिन वहां केवल महिलाएं ही मिलीं। थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम नरेश कोहली ने कहा कि जल्द ही गैंग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह मामला यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से एक चेतावनी भी है, जिससे सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी में अवैध हथियार तस्करी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार