मुंबई से कानपुर लाते समय किया बैड टच...दरोगा सस्पेंड, JCP ने की कार्रवाई, परिजनों ने अफसरों से की थी शिकायत

मुंबई से कानपुर लाते समय किया बैड टच...दरोगा सस्पेंड, JCP ने की कार्रवाई, परिजनों ने अफसरों से की थी शिकायत

कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में तैनात एक दरोगा ने महिला से अभद्रता करने के साथ ही उसे बैड टच किया। महिला के परिजनों ने घटना की शिकायत अधिकारियों से की। जिसके बाद दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। मगर मामला विभागीय होने कारण अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। इधर, सोमवार को जेसीपी हरीशचंद्र ने फेथफुलगंज चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया। जेसीपी हरीश चंदर ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच करने के बाद ही कार्रवाई की गई।

ये था मामला

साउथ जोन में रहने वाली एक महिला घर से फरार हो गई थी। उसे भगाने वाला व्यक्ति पूर्वी जोन में रहता है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी। महिला का पता लगाया गया। उसकी लोकेशन मुंबई में मिली। पूर्वी जोन में तैनात एक दरोगा उसे लेने के लिए टीम के साथ मुंबई पहुंच गया। वहां से वह महिला को लेकर ट्रेन में कानपुर आने के लिए चढ़ा। 

ट्रेन में ही उसने महिला के साथ अभद्रता और उसे बैड टच किया। जब ट्रेन कानपुर पहुंची तो महिला के परिजनों को उसे सुपुर्द करने के लिए बुलाया गया। महिला ने अपने साथ हुई घटना परिवारजनों को बताई। जिसके बाद उन लोगों ने अधिकारियों से मामले में शिकायत की।

ये भी पढ़ें- कानपुर पुलिस बैड टच, सोना हड़पने के बाद अब वसूली में फंसी: माेमबत्ती व्यापारी से 50 हजार वसूले, चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिसकर्मी सस्पेंड