फतेहपुर में 50 हजार की इनामी पूर्जा मौर्य को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार...150 करोड़ की ठगी में आठ साल से चल रही थी फरार

मास्टरमाइंड पति जेल में है बंद, सुल्तानपुर घोष का मामला

फतेहपुर में 50 हजार की इनामी पूर्जा मौर्य को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार...150 करोड़ की ठगी में आठ साल से चल रही थी फरार

फतेहपुर, अमृत विचार। कई जिलों में अरबों रुपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड की फरार पत्नी पूजा मौर्य को एसटीएफ ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूजा मौर्य पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बता दें उसका पति राजेश मौर्य पहले से जेल में बंद है।

सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के खजूरिहापुर गांव के निवासी राजेश मौर्य पर ठगी के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। उसके खिलाफ पुलिस हिस्ट्रीशीटर की कारवाई भी कर चुकी है। उसकी पत्नी पूजा मौर्य पर दो मुकदमें दर्ज थे और पुलिस ने उसे कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर में एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया। 

थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पूजा मौर्य को एसटीएफ के निरीक्षक जय प्रकाश राय के सहयोग से पकडा गया है। पूजा ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी 2015 में राजेश मौर्य से हुई थी। उसके पति ने एक एनजीओ बनाकर प्रयागराज, कौशांबी और फतेहपुर में धन दोगुना करने का झांसा देकर लगभग 150 करोड़ रुपये की ठगी की। 

राजेश मौर्य ने कहा कि हमारा मिशन संस्था के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई और दोनों आरोपी फरार हो गए थे। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि राजेश मौर्य मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के नेहरू नगर में नाम बदलकर राजा सिंह के नाम से रह रहा था। प्रयागराज एसटीएफ ने उसे तीन जुलाई 2024 को सरदार के वेश में पकड़कर जेल भेजा था।

ये भी पढ़ें- कानपुर में रिटायर्ड आर्मी जवान की मौत: नाले में पड़ा मिला शव, पूरे शरीर में मिले चोट के निशान, परिजन बोले- हत्या की गई

ताजा समाचार

रामपुर: गवाह को धमकाने में आजम सहित सात लोगों पर आरोप तय, मामले में इस दिन होगी अगली सुनवाई...
पीलीभीत: संपूर्ण समाधान दिवस का हाल; निस्तारण शून्य, दिव्यांग फरियादियों को गोद में ले जाकर परिजनों ने अफसरों को सुनाई फरियाद
Karwa Chauth 2024: सती सावित्री से भी एक कदम आगे निकाली यह महिला, कुछ ऐसे की अपने सुहाग की रक्षा
शाहजहांपुर: दीपावली से पहले खाद्य विभाग की टीम सक्रिय; कई जगहों पर की छापेमारी, एक कुंटल खोया कराया नष्ट, चार सैंपल भरे
Money Laundering Case: पूर्व विधायक गुलाब यादव समेत तीन को भेजा गया जेल
संभल: सारंगपुर में बुखार से महिला समेत तीन की मौत, कई सौ लोग पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर किया ग्रामीणों का इलाज