‘आप’ और केजरीवाल भविष्य की मेरी राजनीतिक भूमिकाएं तय करेंगे: सत्येंद्र जैन

‘आप’ और केजरीवाल भविष्य की मेरी राजनीतिक भूमिकाएं तय करेंगे: सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि उनकी भविष्य की राजनीतिक जिम्मेदारियां पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल तय करेंगे। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में शहर की एक अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार रात को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया।

जैन से जब भविष्य की उनकी राजनीतिक भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 'पीटीआई-वीडियो' से कहा, ‘‘मैं वही करूंगा जो हमारी पार्टी और अरविंद केजरीवाल कहेंगे।’’ ‘राउज एवेन्यू’ अदालत ने शुक्रवार दोपहर जैन को जमानत दे दी। सत्येंद्र जैन को मई 2022 में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।

उन्होंने कहा, "अत्याचार हो रहा है...ऐसा लगता है कि ब्रिटिश शासन वापस आ गया है। सरकारों को जनता के लिए किए जा रहे कामों को लेकर प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, लेकिन भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) ऐसा नहीं करती है। वे कहते हैं कि हम आपको काम नहीं करने देंगे।"

जैन ने आरोप लगाया कि उन्हें केजरीवाल और ‘आप’ सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और यमुना की सफाई के लिए किए जा रहे कामों को रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी दलों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है, तभी देश प्रगति करेगा।"

जेल से रिहा होने के बाद जैन ने शुक्रवार रात केजरीवाल से फिरोजशाह रोड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। आप संयोजक ने जैन के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा करते हुए कहा, "सत्येंद्र, आपका स्वागत है!" दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित पार्टी नेताओं ने जैन का शुक्रवार को तिहाड़ जेल के बाहर गर्मजोशी से स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: ED ने  बिहार कैडर के IAS अधिकारी और RJD के पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार 

ताजा समाचार

कानपुर में 1000 से करोड़ की जमीन कब्जे का मामला: हरेंद्र मसीह की संपत्ति कुर्की का आदेश
Kanpur: भाजपा सदस्यता अभियान में शहरी दिग्गज पिछड़े, मैथानी के 16 हजार आंकड़े में आफ लाइन सदस्य बनाने पर उठे सवाल
कांग्रेस ने मोदी सरकार को बताया किसान विरोधी, कहा- MSP की कानूनी गारंटी जरूरी
बहराइच: मरीज लेकर आ रहे एंबुलेंस में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन घायल...वाहन क्षतिग्रस्त
कानपुर में फुटपाथ पर सो रहे दो मजदूरों को ट्रैक्टर ने कुचला, हादसे के बाद मची अफरातफरी, दोनों अस्पताल में भर्ती
Kanpur: कुशाग्र हत्याकांड में वादी से हुई जिरह, उच्च न्यायालय ने एक वर्ष में विचारण पूरा करने का दिया आदेश