बांका : स्कॉर्पियो की चपेट में आने से चार महिला समेत छह कावंरिया की मौत, 12 घायल 

बांका : स्कॉर्पियो की चपेट में आने से चार महिला समेत छह कावंरिया की मौत, 12 घायल 

बांका। बिहार में बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियों की चपेट में आने से चार महिला समेत छह कांवड़ियों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार की रात कांवड़ियों का दल अमरपुर के जेठौरनाथ मंदिर जा रहा था। इस दौरान नगरडीह मोड़ के समीप स्कार्पियो ने कांवड़ियों को कुचल दिया।

इस घटना में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गये। मृतकों की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी निवासी राम चरण तांती (50), गौतम यादव की पत्नी पुतुल देवी, रजौन थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी अर्जुन यादव की पत्नी ललिता देवी(50),अरुण पासवान की पत्नी चुन्नी देवी (45), दिनेश यादव की पत्नी सुमित्रा देवी (45) और शोभानपुर गांव निवासी सहदेव यादव की पुत्री लक्खी कुमारी (17) के रूप में की गयी है। 

सूत्रों ने बताया कि घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस की गाड़ी को आक्रोशित लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में दारोगा बबन मांझी घायल हो गए। उनका इलाज अमरपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- बहराइच मुठभेड़ पर बोले बीजेपी नेता- बलवाइयों की कुटाई और दंगाइयों की ठुकाई समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी

ताजा समाचार

कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव : 769 हिस्ट्रीशीटरों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, 2664 बदमाशों को भी किया गया चिह्नित
Rehabilitation University: पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया डॉ. शकुंतला मिश्रा विवि का भ्रमण
Lucknow University: भौतिक विज्ञान के पूर्व छात्र संगठन का चुनाव हुआ, मेहरोत्रा अध्यक्ष और डॉ. पुनित कुमार चुने सचिव 
हरिद्वार: रोशनाबाद जेल से फरार कैदियों की मदद करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड: स्टेट डाटा सेंटर पर साइबर हमले का असर, ई-डीपीआर योजना पर संकट
कानपुर में रिटायर्ड आर्मी जवान की मौत: नाले में पड़ा मिला शव, पूरे शरीर में मिले चोट के निशान, परिजन बोले- हत्या की गई