Kanpur: यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती से दुष्कर्म का प्रयास; आरोपी ने शादी का दिया था झांसा, बदनाम करने की दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती के साथ उसके सहपाठी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवक की दूसरी लड़की के साथ शादी तय हो जाने की जानकारी होने पर पीड़िता ने आरोपित युवक के खिलाफ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कल्याणपुर निवासी युवती के मुताबिक जनवरी 2019 में वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। इस दौरान एक एजुकेशन वेबसाइट के जरिए उसकी पहचान मुजफ्फर नगर के जनकपुरी निवासी आकाश कुमार से हो गई। कुछ दिन बाद आकाश ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद दोनों दिल्ली स्थित फ्लैट में रहकर तैयारी करने करने लगे।
इस बीच युवती को आकाश की शादी दूसरी युक्ति के साथ तय होने की जानकारी हो गई। जिस पर युवती अपने घर आ गई। युवती को समझाने उसके घर पहुंचे आकाश ने परिजनों की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। आरोप है कि कुछ दिन पहले आकाश ने शादी से इनकार करते हुए युवती को बदनाम करने की धमकी दे डाली।