नैनी में रामलीला मंचन शुरू, देर रात तक जुटे रहे लोग 

श्री अवंतिका, मानस रामलीला एवं सार्वजनि‌क रामलीला समिति की ओर से नैनी में हो रहा मंचन

नैनी में रामलीला मंचन शुरू, देर रात तक जुटे रहे लोग 

नैनी, अमृत विचार । नैनी के विभिन्न स्थानों पर राम लीला का मंचन प्रारंभ हो गया है। यहां श्री अवंतिका, मानस रामलीला एवं सार्वजनि‌क रामलीला समिति की ओर से कलाकार राम कथा प्रसंग पर सजीव अभिनय करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। मंचन को देखने के देर रात तक लोग जुटे रहे। 

श्री अवंतिका रामलीला में गुरुवार को पुष्प वाटिका एवं सीता स्वयंवर की लीला का भावपूर्ण मंचन हुआ। माता सीता सखियों संग गौरी पूजन के लिए जाती हैं। वहीं पुष्प वाटिका में भगवान राम और माता सीता एक दूसरे को देखते हैं और एक टक देखते ही रह जाते हैं। माता सीता मां गौरी से राम को वर रूप में पाने का वर प्राप्त करती हैं। अगले दृश्य में सीता स्वयंवर की भव्य व्यवस्था और बड़े-बड़े राजाओं, महाराजाओं की गरिमामयी उपस्थिति दर्शकों को सम्मोहित कर देती है। रामलीला में प्रमुख रूप से बीबी दुबे, अवधेश पांडेय, आर के शुक्ला, बीबी सिंह, राजेंद्र शुक्ला, अनंत झा, डा. आस्था पांडेय, संजय चतुर्वेदी, एनबी दुबे, राकेश त्रिपाठी, धीरज मिश्रा, अरुण त्रिपाठी, राजेश मिश्रा, राधेश्याम तिवारी आदि उपस्थित रहे। 

मानस रामलीला समिति द्वारा मंचित रामलीला का शुभारंभ बृहस्पतिवार को मुकुट पूजन के साथ हुआ। वरिष्ठ आचार्य पंडित सुभाष ओझा शास्त्री ने मंचन स्थल पर वेद-ध्वनि के मध्य भगवान श्री राम, माता जानकी, लखन लाल एवं वीर बजरंगी के मुकुट का पूजन- अर्चन किया। मुकुट पूजन के उपरांत कोरांव की रामलीला समिति के कलाकारों द्वारा नारद मोह, सीता स्वयंवर प्रसंग का मंचन कर उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर समिति संरक्षक समर बहादुर सिंह, वरिष्ठ पार्षद संयोजक मयंक यादव, अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव धीरू, महामंत्री नयन कुशवाहा, कार्यवाहक अध्यक्ष संजय जायसवाल, मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राज सिंह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, प्रदीप तिवारी, सुधीर प्रजापति, राजकुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

सार्वजनि‌क रामलीला समिति ट्रस्ट स्वेदेशी काटन मिल नैनी के द्वारा गुरुवार को रामलीला का मंचन ध्वनि एव प्रकाश के माध्यम से शुभारंभ हुआ। मंहत्त अवधेश जी महाराज, महन्त लाल चंन्द्र महाराज स्वामी चंद्रदेव जी महराज, संत करुणा मई, डॉ० शत्रुधन बम्हचारी महाराज, स्वामी अमोहानंद महाराज आदि संत एवं महात्माओं ने इस अवसर पर अपना अशीष वचन एवं आशीर्वाद समिति के संरक्षक, पदाधिकारी एवं कलाकारों को प्रदान किया।इस मौके पर पत्रकारों को मंच पर अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। तदउपरान्त डारेक्टर प्रिया मिश्रा के नेतृत्व में कलाकारों ने रामजन्म, ताड़का वध, आहिल्या उद्धार का सजीव मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ताजा समाचार

मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल
Kanpur: एकहि बान प्रान हरि लीन्हा…परेड स्थित रामलीला मैदान में ताड़का वध व पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन
Kanpur में वंदे भारत पर पथराव, ट्रेन के एसी चेयर कार का शीशा टूटा, यात्रियों में हड़कंप, RPF व GRP ने चलाया चेकिंग अभियान
Etawah: वंदे भारत से टकराया सांड, तकनीकी कमी आने से रोकी गई ट्रेन, मरम्मत में जुटी तकनीकी टीम
कानपुर: जूनियर डॉक्टर से बोला आंख का चिकित्सक- तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और का नहीं होने दूंगा, जानिए पूरा मामला