सीएम योगी ने 1 ट्रिलियन इकोनॉमी को लेकर की बैठक, केशव मौर्य समेत कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद

सीएम योगी ने 1 ट्रिलियन इकोनॉमी को लेकर की बैठक, केशव मौर्य समेत कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 1 ट्रिलियन इकोनॉमी को लेकर लखनऊ स्थित लोकभवन में बैठक की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री नंद गोपल नंदी समेत कई अन्य मंत्री और CS मनोज सिंह व अधिकारी उपस्थित रहे। सीएम योगी ने सभी सभी मंत्रियों और अधिकारियों से अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी ली। 

मंत्री जयवीर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समीक्षा बैठक पर कहा, "1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के साथ उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है। इसके लिए आज समीक्षा बैठक हुई है। हमें भरोसा है कि आज की यह बैठक बहुत उपयोगी होगी जिसमें हमारे मुख्यमंत्री और आवंटित कंपनी द्वारा तमाम विश्लेषण किए गए हैं। अपेक्षा अनुरूप परिणाम पाने के लिए सुझाव भी मिले हैं। हमें भरोसा है कि उत्तर प्रदेश अपने लक्ष्य को हासिल करेगा और हम 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के साथ आर्थिक क्षेत्र में देश में बहुत लंबी छलांग लगाने का काम करेंगे।"

ये भी पढ़ें- BRICS Summit: पीएम मोदी 22-23 अक्टूबर को जाएंगे रूस, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की 16वीं बैठक में होंगे शामिल