महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे का दावा- हरियाणा की तरह महाराष्ट्र चुनाव भी जीतेंगे सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे का दावा- हरियाणा की तरह महाराष्ट्र चुनाव भी जीतेंगे सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन

पुणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास जताया है कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में ‘प्रचंड’ बहुमत से जीत हासिल करेगा। शिंदे ने चंडीगढ़ से लौटने के बाद बृहस्पतिवार देर रात पुणे हवाई अड्डे पर पत्रकारों से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बेहतरीन प्रदर्शन का हवाला देते हुए यह बात कही। 

चंडीगढ़ में उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्रियों की परिषद की बैठक में हिस्सा लिया। शिंदे ने कहा कि राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया है।  उन्होंने कहा, "इस बात पर आम सहमति थी कि ऐसी बैठकें साल में दो बार होनी चाहिए।" 

शिंदे ने सैनी को जमीन से जुड़ा नेता बताते हुए कहा, "हरियाणा चुनाव के नतीजों ने सभी सर्वेक्षणों के अनुमानों को झुठला दिया है, क्योंकि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम को स्वीकार किया है।" हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा 90 सीट में से 48 सीट पर जीत हासिल कर तीसरी बार राज्य में सत्ता में लौटी। 

उन्होंने कहा, "हरियाणा के लोगों ने 'डबल इंजन' सरकार के लिए वोट दिया और केंद्र में सत्ता में बैठी पार्टी का समर्थन किया। हरियाणा के परिणाम महाराष्ट्र में भी दोहराए जाएंगे क्योंकि हमने ‘लाडकी बहिन’ योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं।" महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी। उन्होंने कहा, "राज्य में व्यापक विकास के प्रयास किये जा रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि महायुति आगामी चुनाव में भारी बहुमत के साथ सत्ता में बने रहेगी।"

ये भी पढ़ें- यूपी में बढ़ रहा वन्य जीवों का खतरा, भेड़ियों के बाद लकड़बग्घा की दहशत, मां-बेटे को किया लहूलुहान

ताजा समाचार

Rail News: रेलवे ने बदला ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम, जानिए 60 दिन की अवधि से क्या है नफा-नुकसान
विराट कोहली ने हासिल की एक और उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन...वीरेंद्र सहवाग छूटे पीछे 
औरैया में किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को दस वर्ष की कैद: कोर्ट ने 50 रुपये जुर्माना भी लगाया
Ayodhya incident : नीलगाय से टकराकर बाइक सवार पिता-पुत्र घायल, पिता की मौत 
Kannauj News: किशोरी से गैंगरेप में दो को 30-30 वर्ष की कैद...चार साल पहले की घटना में कोर्ट ने सुनाया फैसला
21वीं मंडलीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, बहराइच समेत इन जिलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग