यूपी में बढ़ रहा वन्य जीवों का खतरा, भेड़ियों के बाद लकड़बग्घा की दहशत, मां-बेटे को किया लहूलुहान
अमृत विचार, मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश में वन्य जीवों का खतरा बढ़ता जा रहा है। बहराइच में भेड़ियों ने कई लोगों को निवाला बनाया और दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर रुप से घायल कर दिया था। भेड़ियों के आदमखोर होने का कारण पता करने के लिए विशेषज्ञों की टीम अभी शोध में जुटी है कि मिर्जापुर में लकड़बघ्घों ने आबादी में दस्तक देकर दशहत बढ़ा दी। यहां एक गांव में घुसकर लकड़बघ्घा 13 साल के बच्चे को चारपाई से घसीट ले गया और बुरी तरह से नोच डाला।
हलिया थाना क्षेत्र के रामपुर पौड़ी गांव में बृहस्पतिवार की रात दस बजे घर सोते समय तेरह वर्षीय बालक नवी मोहम्मद को हिंसक लकड़बग्घा चारपाई से घसीटते हुए घर से डेढ़ सौ मीटर दूर ले जाकर लहूलुहान कर घायल कर दिया। बालक के शोरगुल मचाने पर बगल में लेटी मां जईमुन निशा की नींद खुली और टार्च जलाकर देखा तो बेटे पर लकड़बग्घा हमलावर था।
चीख-पुकार सुनकर बचाने के लिए दौड़ी मां के ऊपर भी लकड़बग्घा हमलावर हो गया और उन्हें लहुलुहान कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर पिता बबुल मोहम्मद की नींद खुली तो देखा पत्नी और बेटे पर लकड़बग्घा हमलावर था। शोर मचाने पर लाठी डंडा लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने लकड़बग्घा को घेरकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व वनविभाग को दी।
ग्रामीणों की सूचना पर वनक्षेत्राधिकारी हलिया अवध नारायण मिश्र शुक्रवार सुबह टीम के साथ पौड़ी रामपुर गांव रवाना हो गए हैं। वहीं घायल मां और बेटे को उपचार हेतु परिजन रात में ही निजी साधन से मध्यप्रदेश के बैढ़न लेकर चले गए। जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। लकड़बग्घा के गांव में घुसकर हमला करने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इस संबंध में रेंजर अवध नारायण मिश्र ने बताया कि लकड़बग्घा की मौत हो गई है। दो लोगों को घायल कर दिया है। लकड़बग्घा को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बहराइच में नहीं रुक रहा भेड़िये का आतंक: अब छत पर सो रहे बालक पर किया हमला, इलाके में दहशत