शाहजहांपुर: अकाउंटेंट के अपहरण का किया था प्रयास...दो बदमाश और गिरफ्तार

एक बैग, 400 रुपये बरामद, फरार एक आरोपी की तलाश

शाहजहांपुर: अकाउंटेंट के अपहरण का किया था प्रयास...दो बदमाश और गिरफ्तार

शाहजहांपुर, अमृत विचार। न्यायालय के अकाउंटेंट के विपिन के अपहरण के प्रयास के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक बैग और 400 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को पहले मौके से गिरफ्तार कर लिया था।

अल्हागंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव बिचौला निवासी विपिन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि न्यायालय में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। मंगलवार को जलालाबाद याकूब तिराहे पर सवारी का इंतजार कर रहा था। उसके पास ईको कार रुकी और चार लोग बैठे थे। उन्होंने पूछा कि कहां जाओगे और कहा कि अल्हागंज जाना है। चारों लोगों ने कार में उसे बैठा लिया। कोयला गांव आने पर कार की रफ्तार बढ़ा दी। एक व्यक्ति ने तमंचा निकाल लिया और दो लोगों ने उससे कहा कि अपहरण कर लिया है। आरोपियों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। उसने आरोपियों से कहा कि जो कुछ लेना है, ले लो और मुझे छोड़ दो। आरोपियों ने उससे कहा कि तेरे बाप से पैसा लेना है। इस दौरान मारपीट में कार एक मकान से टकरा गयी थी। ग्रामीणों ने एक आरोपी दाउद निवासी शाहाबाद जिला हरदोई को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जबकि तीन आरोपी मौका पाकर भाग गए थे। पुलिस को बुधवार की रात 10 बजे सूचना मिली कि दो आरोपी हुल्लापुर चौराहे के निकट खड़े है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी आबिद व हसीब निवासी रहमतपुर थाना कांट है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक बैग, 400 रुपये और एक तमंचा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि कार से अपहरण का प्रयास और लूट की थी। उसका साथी दाउद मौके पर पकड़ गया था। चार हजार रुपये की लूट की थी, 400 रुपये हसीब के पास थे और बाकी रुपये उसके साथी फिरोज निवासी बदायूं के पास है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। टीम में उप निरीक्षक आदित्य कनौजिया, मुख्य आरक्षी जावेद अली, समोद कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, अविनाश, दीपक मिश्रा थे।