बरेली: 4.20 करोड़ से बदायूं में बनेगा साइबर थाना

पुरानी फायरिंग रेंज के पास होगा निर्माण

बरेली: 4.20 करोड़ से बदायूं में बनेगा साइबर थाना

बरेली, अमृत विचार। बदायूं में साइबर थाने का निर्माण होगा। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड ने भवन निर्माण का एस्टीमेट बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजा है। निर्माण पर करीब 4.20 करोड़ रुपये का खर्च आंका है।

बदायूं में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चित्रांश नगर के पीछे पुरानी फायरिंग रेंज के पास की भूमि साइबर थाना के लिए आवंटित की गई है। अप्रैल में भूमि चिह्नित करने के बाद बदायूं के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मुख्यालय को जानकारी दी थी। कुछ दिन पहले पुलिस मुख्यालय ने लोक निर्माण विभाग को एस्टीमेट तैयार कर भेजने को कहा था। अब निर्माण खंड ने दो मंजिला थाने के भवन का एस्टीमेट बनाकर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के लिए पुलिस मुख्यालय भेजा है।

आवंटित होने वाले बजट से भूतल पर मुख्य प्रशासनिक भवन, सीओ, प्रभारी और एसआई कार्यालय, लाकअप, मालखाना, स्टोर, प्रथम तल पर पुरुष और महिला विश्राम कक्ष, कान्फ्रेंस रूम, साइबर लैब आदि का निर्माण होगा। निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही एस्टीमेट को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल जाएगी।