सांप्रदायिक हिंसा पर Kanpur से बहराइच पहुंची जमीअत उलमा की टीम, एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप, पढ़ें पूरा मामला

सांप्रदायिक हिंसा पर Kanpur से बहराइच पहुंची जमीअत उलमा की टीम, एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप, पढ़ें पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा में एक विशेष वर्ग पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए जमीअत उलमा हिंद के उलेमा की एक टीम ने कानपुर के शहरकाजी मौलाना हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी की अगुवाई में बहराइच के अधिकारियों से मुलाकात की। एकतरफा कार्रवाई करने के बजाय जो लोग इस घटना में शामिल हैं, उनपर कार्रवाई की मांग की। 

बुधवार को जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर जमीअत के प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री एवं कानपुर के शहरकाजी मौलाना हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी की कयादत में उलेमा की एक टीम बहराइच पहुंची और वहां बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं एसएसपी वृंदा शुक्ला से भेंट की। 

शहरकाजी ने फसाद की सख्त निंदा करते हुए अधिकारियों से एकतरफा कार्रवाई नहीं करने की मांग की। शहरकाजी ने कहा कि जिन बेगुनाह लोगों को हिरासत में लिया गया है या जेल भेजा गया है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए और बेकसूरों की गिरफ्तारी पर रोक लगे। प्रतिनिधिमंडल में मुफ्ती अब्दुररहीम, मौलाना सनाउद्दीन, मौलाना अब्दुल अव्वल, मौलाना फहीम, परवेज भाई, इरफान भाई आदि थे।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने की उपचुनाव की घोषणा; घर-घर सर्वे में Kanpur की सीसामऊ विधानसभा सीट में घटे इतने मतदाता...

 

ताजा समाचार