संभल : ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, दंपति की मौत
बनियाठेर थाना क्षेत्र गांव बेरीखेड़ा के पास सोमवार की रात हुआ हादसा, थाने में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध दर्ज कराई गई रिपोर्ट
चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव बैरीखेड़ा के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में दंपति की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। मृतक युवक के ससुर की ओर से अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
थाना बहजोई के गांव रम्पुरा निवासी अंकित पुत्र राजपाल अपनी पत्नी रानी के साथ सोमवार को बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल गांव बेरीखेड़ा थाना बनियाठेर गए थे। शाम सात बजे अंकित पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल से घर के लिए निकले। गांव से 700 मीटर दूरी पर पीपल के पेड़ के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर रानी के पिता प्रेम चंद्र पुत्र रामकिशोर परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पुत्री व दामाद को उपचार के लिए मुरादाबाद ले जा रहे थे। मगर रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रामकिशोर ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें : संभल: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को मिला 20 वर्ष का कारावास