न्यायिक आयोग की जांच में संभल हिंसा मामले में होगा दूध का दूध पानी का पानी, अखिलेश यादव पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना, कहा अब सपा के नेता लोगों को भड़काना बंद करें
मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि न्यायिक आयोग की जांच में संभल हिंसा मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने अराजकता की है, संभल को आग में झोंकने का कार्य किया है उनको चिह्नित कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सिविल लाइंस स्थित लोनिवि के निरीक्षण गृह में मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संभल हिंसा में सभी आरोपियों को चिह्नित कर सरकार कठोर कार्रवाई करेगी। संभल में 46 साल बाद मंदिर से अवैध अतिक्रमण हटाने पर कहा कि भाजपा सरकार किसी भी अवैध कब्जे या कोई भी अनैतिक काम करेगा, तो निश्चित रूप से प्रदेश सरकार कानून का राज स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें या सपा के अन्य नेताओं को लोगों को भड़काने का काम अब बंद कर देना चाहिए। लोग सपा की नकारात्मक राजनीति समझ चुके हैं। कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव में सपा की करारी हार से साबित हो गया है कि सपा अब समाप्तवादी पार्टी हो रही है। संभल में धार्मिक स्थानों में बड़े स्तर बिजली की चोरी पकड़े जाने के मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिजली चोरी रोकना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के योजनाओं को लागू कर रही है, जो लोग बिजली चोरी या अन्य अनैतिक कार्य करेंगे सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
सपा नेताओं के इशारे पर रची गई संभल बवाल की साजिश
कुंदरकी के नवनिर्वाचित विधायक रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर संभल बवाल लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि संभल बवाल सपा नेताओं की सोची समझी साजिश थी। कुंदरकी में सपा की बड़ी हार से बौखलाए इस पार्टी के नेताओं ने संभल में बवाल कराया। सिविल लाइंस स्थित लोनिवि के निरीक्षण गृह में पहुंचे भाजपा विधायक ने मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में आरोप लगाया कि संभल बवाल के पीछे पूरी समाजवादी पार्टी का हाथ है। उन्होंने कुंदरकी से चुनाव लड़े सपा प्रत्याशी पर इस हिंसा की नींव रखने का आरोप मढ़ा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इससे खुद साफ हो रहा है कि सर्वे कहीं चल रहा है, भीड़ कहीं खड़ी है, लोग कहीं मर रहे हैं और पत्थर कहीं चल रहे हैं। यह सब सुनियोजित है। कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में साजिश कर चुनाव जीतने वाले जब सफल नहीं हुए तो संभल में बवाल करा दिया।
ये भी पढे़ं : संभल : सांसद के मोहल्ले दीपा सराय में बुलडोजर एक्शन, तोड़े गए अतिक्रमण