कानपुर से जहानाबाद के लिए हर आधे घंटे में ई-बस...आज से 7 बसों का संचालन, 40 और बसें जल्द मिलेंगी
शहर में कई अन्य रुटों पर सर्वे शुरु, 40 और ई बसें जल्द मिलेंगी

कानपुर, अमृत विचार। शहर को ई-बसों की सौगात मिलने के बाद संचालन के लिए पहला रूट जहानाबाद का तय हुआ है, मंगलवार से 7 ई- बसें चकेरी मोड़ से जहानाबाद के लिए दौड़ेंगी। इससे यात्रियों को हर आधे घंटे में बस उपलब्ध होगी। चकेरी में बनाए गए डिपो से 88 ई-बसों का संचालन हो रहा है। नई ई-बसें चकेरी मोड़ से जहानाबाद रूट पर लगाई गई हैं। अभी कानपुर-जहानाबाद मार्ग पर साधारण खटारा बसें दौड़ रही हैं। अब यात्रियों को एसी बसों से कम किराये में यात्रा की सौगात मिलेगी।
ई-बसों के प्रमुख अभिनव निगम ने बताया कि मंगलवार से हर आधे घंटे में जहानाबाद के लिए बसें मिलेंगी। जल्दी ही डिपो को 40 ई-बसों की और सौगात मिलेगी। इनके लिए नए रूटों का सर्वे हो रहा है। उन रुटों पर ई बसों का संचालन किया जाएगा, जहां लोग यात्रा के साधन के लिए परेशान हैं।
न्यूनतम किराया 10 रुपये
किमी किराया
04 किमी तक 10 रुपये
07 किमी तक 15 रुपये
10 किमी तक 20 रुपये
13 किमी तक 25 रुपये
16 किमी तक 30 रुपये
20 किमी तक 35 रुपये
30 किमी तक 45 रुपये
42 किमी तक 55 रुपये
54 किमी से अधिक 70 रुपये