रायबरेली: तत्कालीन थाना प्रभारी और छह पुलिसकर्मी समेत 22 पर मुकदमा, जानें मामला

रायबरेली: तत्कालीन थाना प्रभारी और छह पुलिसकर्मी समेत 22 पर मुकदमा, जानें मामला

सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन थाना प्रभारी सहित एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों व विपक्षियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। मामला जमीन विवाद से संबंधित बताया जा रहा है। वादिनी ने विपक्षियों सहित तत्कालीन थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी के साथ छह पुलिसकर्मी नामजद समेत 22 लोगों पर अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कराने और मारपीट का आरोप भी लगाया है। इसमें पुलि कर्मी समेत 14 अज्ञात हैं।

गीता देवी उर्फ सीता देवी पत्नी इंद्रपाल निवासी बाबा का पुरवा मजरे केवली महिमा का जमीनी विवाद विद्यावती पत्नी राजेश कुमार व कड़ेदीन पुत्र रामदास से दीवानी न्यायालय में विचाराधीन था। आरोप है की प्रतिपक्षी गण ने पुलिस के सहयोग से उसकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करना चाहा। जिसमें पुलिस ने प्रतिपक्षियों का पूरा सहयोग किया और उसकी बेटी से दुर्व्यवहार किया था। वहीं पुलिस ने जबरन सुलह समझौते का उसपर दबाव भी बनाया था।

वादिनी ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को वीडियो व पत्र भेज कर शिकायत की थी। उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। वादिनी ने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय ने थाना पुलिस को विपक्षियों सहित एक दर्जन पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- रायबरेली: श्रद्धालुओं से भरा लोडर पलटा, 20 लोग घायल

ताजा समाचार

न्यूयॉर्क में बोलीं निर्मला सीतारमण- वृद्धि के नए अवसरों का लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में है भारत
Bareilly News: बरेली में छात्र भीमसेन की मौत, घर में मचा कोहराम, एक गंभीर रूप से घायल
नगर निगम कार्यकारिणी की में आज होंगे अहम निर्णय, नामांतरण शुल्क 15,000 करने की तैयारी, जाने कितनी होगी बढ़ोतरी 
देहरादून: सहसपुर ब्लॉक में स्वारना नदी पर बनेगा बांध, 53 गांवों को मिलेगा लाभ
चीन ने ताइवान के खिलाफ किया सैन्य अभ्यास, गोलियों और गोलाबारूद का किया इस्तेमाल
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अवदाब में तब्दील, चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका